SRH vs LSG IPL 2025 Pitch report: IPL 2025 का हर मैच रोमांच से भरा हुआ है और अगर मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का है तो क्या ही कहने। आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जोरदार टक्कर होने वाली है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक बार फिर बल्लेबाजों का जलवा दिखने वाला है। जहां चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है।
SRH vs LSG किसकी टीम कितनी मजबूत?
अब तक दोनों टीमें IPL में 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें LSG ने 3 मैच जीते हैं, जबकि SRH को सिर्फ 1 जीत मिली है। हालांकि इस सीजन में SRH का प्रदर्शन शानदार रहा है और वे टीम के रूप में बेहतर फॉर्म में हैं। जबकि लखनऊ अपना पहला मैच गंवा चुका है। ऐसे में एक बार फिर लोगों की नजरें सनराइजर्स हैदराबाद के योद्धाओं पर टिकी होंगी।
पिच और मैच की स्थिति
हैदराबाद की पिच (SRH vs LSG IPL 2025 Pitch report) बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। पिछले कुछ मैचों में यहां 200+ स्कोर आम बात हो गई है। इस सीजन यहां पहले ही एक मैच खेला जा चुका है, जहां पहली पारी में 286 रन बने थे, और दूसरी पारी में टीम ने 242 रन का पीछा करते हुए मैच रोमांचक बना दिया था।
पिच का रिकॉर्ड:
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 35 बार जीतीं।
- रन चेज करने वाली टीमें 42 बार सफल रहीं।
- पहली पारी का औसत स्कोर 164, लेकिन पिछले कुछ मैचों में यह 200+ रहा है।
- तेज गेंदबाजों को यहां 71% विकेट मिलते हैं, जबकि स्पिनर्स सिर्फ 29% विकेट ले पाते हैं।
- इस मैच में 300+ स्कोर भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि हैदराबाद की छोटी बाउंड्री और फ्लैट पिच बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देती है।
SRH vs LSG संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मणिमरन सिद्धार्थ।
क्या होगा आज का रोमांच?
अगर SRH बल्लेबाजी करती है, तो वे 300+ का स्कोर बना सकते हैं, क्योंकि LSG की गेंदबाजी इस सीजन कमजोर रही है। वहीं LSG के पास भी मार्श, पंत और पूरन जैसे धुआंधार बल्लेबाज हैं। जो 250+ रन बना सकते हैं।
One Reply to “SRH vs LSG IPL 2025 Pitch report: आज हैदराबाद में होगी रनों की बरसात! 300+ बन सकता है स्कोर?”