Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Live Updates, IPL 2025: IPL 2025 की सबसे मजबूत टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज हो रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी दिखा। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 163 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अनिकेत वर्मा ने अपना IPL का पहला अर्ध शतक लगाया।
पावर प्ले में खराब रहा SRH का प्रदर्शन
अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप के लिए जानी जाने वाली SRH का पावरप्ले में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उसने पावरप्ले के अंदर ही ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और नीतीश रेड्डी के विकेट गंवा दिये। सबसे पहले मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन, रेड्डी और हेड के विकेट निकाले। वहीं अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में रन आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी बड़े बैट्समैन ने अच्छा स्कोर नहीं कर सका।
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Fall of Wickets
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के तौर पर पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर गिरा। तब सनराइजर्स के 11 रन बन चुके थे। वहीं तीसरी ओवर के पहली बॉल पर ईशान किशन गिरे। तब हैदराबाद के 20 रन बन चुके थे। वहीं नीतीश रेड्डी 2.3 ओवर 25 रन पर, ट्रैविस हेड 4.1 ओवर 37 रन पर, क्लाशन 10.5 ओवर 144 रन पर, मनोहर 12.0 ओवर 119 रन पर, पैट कमिंस, 14वें ओवर में 123 रन पर, A. वर्मा 15.5 ओवर में 148 रन पर, हार्दिक पटेल 18.2 ओवर 162 रन पर और W. Mulder 18.4 ओवर में 163 रन पर आउट होकर चलते बने।

DC बॉलिंग
मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट निकाले। जिसमें ट्रैविश हेड भी शामिल हैं। वहीं मुकेश कुमार ने 2 ओवर में 17 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाल पाए। वहीं मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट निकाले। वहीं कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।
