Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अलकनंदा में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 11 लोग लापता

Uttarakhand Accident

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में करीब 18 लोग सवार थे। अभी तक 7 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला है, लेकिन 11 लोग अब भी लापता हैं। रेस्क्यू किए गए लोगों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सुबह उस समय घटी जब टेंपो ट्रैवलर ऋषिकेश से तीर्थ यात्रा पर बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर नाम के इलाके में वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधा नदी में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद SDRF, NDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Operation sindoor Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में 5 सरप्राइजिंग फैक्ट्स

सीएम धामी ने व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

“जिला रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ा

इस हादसे को और भी गंभीर बना रहा है राज्य में हो रही लगातार बारिश। रुद्रप्रयाग और केदारनाथ जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। अलकनंदा नदी इस समय पूरे वेग में बह रही है, जिससे बचाव कार्य में भी कठिनाई आ रही है। लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है और रेस्क्यू टीम हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। हालांकि, अभी तक नदी में गिरे टेंपो ट्रैवलर का पता नहीं चल पाया है, जिससे चिंता और भी बढ़ गई है।

– गांव शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *