Site icon 𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित दुकानों का श्रद्धालुओं ने किया बॉयकाट, कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं के साथ की गई थी मारपीट

Khatu Shyam Mandir

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) का दर्शन करने आए मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट की. जिसके बाद अब श्रद्धालु भी इन बिगड़ैल दुकानदारों को सबक सिखाने के मूड में हैं.

श्रद्धालुओं ने इन दुकानदारों का बहिष्कार कर दिया है. अब श्रद्धालु इनके पास से कोई प्रसाद नहीं खरीदते हैं. जिसकी वजह से सुबह से लेकर शाम तक दुकान खोलने के बावजूद दुकानदारों की एक रुपये की भी बिक्री नहीं हो रही है.

Khatu Shyam Mandir: वीडियो आ रहे सामने

इसको लेकर तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि बाबा खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) की ओर जाने वाली गली में मौजूद सभी दुकानें खाली पड़ी है. श्रद्धालु वहां से गुजर तो रहे हैं, लेकिन कोई श्रद्धालु उनसे सामान नहीं खरीद रहे हैं.

Khatu Shyam Mandir: क्या हुआ था मामला?

दरअसल कुछ दिनों पहले बाबा खाटू श्याम मंदिर में बाबा का दर्शन करने आए मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट की गई. पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि वो बाबा के दर्शन करने जा रहे थे,तभी बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वो प्रसाद दुकान के बाहर खड़े हो गए. इसी को लेकर दुकानदारों ने उनके साथ ना सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट और लूटपाट भी की. श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों के द्वारा मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- “Saiyaara” का साइड इफेक्ट! 10वीं…

महिलाओं पर बरसाये लाठी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ना सिर्फ बूढ़ी महिलाओं, पुरुषों बल्कि दुधमुंहे बच्चे लिये महिला पर भी दुकानदार जमकर लाठियां बरसा रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि दुकानदारों ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके मंगलसूत्र, सोने की चेन और बालियां भी छीन ली.

पुलिस ने इस मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल श्रद्धालुओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. उनका इन बिगड़ैल दुकानदारों का बहिष्कार अभी भी जारी है.

– गांव शहर

Exit mobile version