Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) का दर्शन करने आए मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट की. जिसके बाद अब श्रद्धालु भी इन बिगड़ैल दुकानदारों को सबक सिखाने के मूड में हैं.
श्रद्धालुओं ने इन दुकानदारों का बहिष्कार कर दिया है. अब श्रद्धालु इनके पास से कोई प्रसाद नहीं खरीदते हैं. जिसकी वजह से सुबह से लेकर शाम तक दुकान खोलने के बावजूद दुकानदारों की एक रुपये की भी बिक्री नहीं हो रही है.
खाटू श्याम में श्रद्धालुओं ने किया पूर्ण रूप से दुकानदारों का विरोध, नही खरीद रहे समान, यह फ़ैसला दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओं ने कुछ दिन पहले खाटू में दुकान दारो द्वारा श्रद्धालुओं की पिटाई के बाद लिया।
जय श्री श्याम
बोलो हारे के सहारे की जय
जय श्री श्याम pic.twitter.com/To4IId5jZh— Shree Khatu Shyam Ji Ke Darshan (@khatu_darshan5) July 17, 2025
Khatu Shyam Mandir: वीडियो आ रहे सामने
इसको लेकर तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि बाबा खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) की ओर जाने वाली गली में मौजूद सभी दुकानें खाली पड़ी है. श्रद्धालु वहां से गुजर तो रहे हैं, लेकिन कोई श्रद्धालु उनसे सामान नहीं खरीद रहे हैं.
Khatu Shyam Mandir: क्या हुआ था मामला?
दरअसल कुछ दिनों पहले बाबा खाटू श्याम मंदिर में बाबा का दर्शन करने आए मध्य प्रदेश के एक श्रद्धालु परिवार के साथ मारपीट की गई. पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि वो बाबा के दर्शन करने जा रहे थे,तभी बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वो प्रसाद दुकान के बाहर खड़े हो गए. इसी को लेकर दुकानदारों ने उनके साथ ना सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट और लूटपाट भी की. श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों के द्वारा मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
यह वीडियो राजस्थान के सीकर का है, जहां खाटूश्यामजी मंदिर के बाहर दुकानदार श्रद्धालुओ के साथ मारपीट कर रहे है। मान लेते है प्रशासन मौजूद नहीं था, लेकिन दुखद बात यह है कि खाटूश्यामजी भी अपने भक्तों की रक्षा नहीं कर सके। मैं ऐसे ही नास्तिक थोड़ी बन गया।pic.twitter.com/LcIdwljixT
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 11, 2025
ये भी पढ़ें- “Saiyaara” का साइड इफेक्ट! 10वीं…
महिलाओं पर बरसाये लाठी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ना सिर्फ बूढ़ी महिलाओं, पुरुषों बल्कि दुधमुंहे बच्चे लिये महिला पर भी दुकानदार जमकर लाठियां बरसा रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि दुकानदारों ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके मंगलसूत्र, सोने की चेन और बालियां भी छीन ली.
खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं से मारपीट मामले में चार दुकानदार गिरफ़्तार
तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं ने बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण ली थी। इस दौरान दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को लाठियों से पीटा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया pic.twitter.com/4d2kpyOP1z
— Hansraj Gurjar (@HansraazGurjar) July 11, 2025
पुलिस ने इस मामले में 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल श्रद्धालुओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. उनका इन बिगड़ैल दुकानदारों का बहिष्कार अभी भी जारी है.
– गांव शहर