Site icon 𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳

“Saiyaara” का साइड इफेक्ट! 10वीं की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, वीडियो हुआ वायरल

Ahmedabad School Suicide

Ahmedabad School Suicide: अहान पांडे की फिल्म ‘Saiyaara’ इस वक़्त लोगों की जुबान पर है. प्रेमी जोड़ों की आशिकी पर बनी इस फिल्म का क्रेज युवाओं में जमकर है. लेकिन ये जुनून अब सिर्फ गानों या एक्टिंग की नकल तक नहीं रह गया, अब ये जानलेवा बन रहा है. घटना अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के एक नामी निजी स्कूल की है. जहां 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट या ऐसी कुछ सामग्री नहीं मिली है. छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. पुलिस लड़की के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स और चैट्स की जांच कर रही है. पुलिस लड़की के दोस्तों, टीचर्स और क्लासमेट्स से पूछताछ कर रही है.

घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल (Ahmedabad School Suicide)

लड़की के द्वारा आत्महत्या का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जहां देखा जा सकता है कि लड़की सैयारा फिल्म के एक सीन की तरह उंगली में चाबी का छल्ला घुमाते हुए क्लास से निकलती है. फिर अचानक से चौथी मंजिल से छलांग लगा देती है. उसे छलांग लगाता देख वहां मौजूद छात्र उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन तबतक वो कूद जाती है. छात्रा के द्वारा चौथी मंजिल से कूदने का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Ahmedabad School Suicide: एक महीने की छुट्टी से लौटी थी छात्रा

स्कूल ने छात्रा के बारे में बताया कि वो हाल ही में एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल लौटी थी. उसके परिवार ने डॉक्टर के द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र जमा कराया था. स्कूल की प्रिंसिपल लीना अरोड़ा ने जानकारी दी थी कि उस छात्रा के पिता ने सुबह ही उसे स्कूल छोड़कर गए थे.

ये भी पढ़ें- Saina Kashyap Divorce: 7 साल की शादी टूटी, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप हुए ‘अलग’

क्लास में चिल्ला रही थी छात्रा

स्कूल के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिता के द्वारा स्कूल छोड़कर जाने के कुछ देर बाद ही छात्रा क्लास में ही चिल्लाने लगी. टीचर्स ने उसे शांत कराया. वो बहुत परेशान दिख रही थी. सहेलियों ने बताया कि वो अंदर से टूटी हुई थी, लेकिन किसी को कुछ बता नहीं रही थी.

जब स्कूल का लंच ब्रेक हुआ तब छात्रा चौथी मंजिल पर गई. चौथी मंजिल पर पहुंचते ही उसने छलांग लगा दी. घटना के तुरंत बाद स्कूल के स्टाफ उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन उसे बहुत ही गंभीर चोटें लगी थी. जिसकी वजह से उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

– गांव शहर

Exit mobile version