Kapil Sharma Cafe Shooting

Kapil Sharma Cafe Shooting: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हमले का वीडियो वायरल, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Cafe Shooting: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट “Kap’s Café” पर कनाडा के सरे शहर में फायरिंग की गई है. हमले का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार से आए हमलावर ने पिस्टल निकाली और कैफे की ओर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. चश्मदीदों के मुताबिक करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने वहां के भारतीय समुदाय को डरा जरूर दिया है.

वीडियो में दिखा पूरा मंजर

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात के समय एक गाड़ी कैफे के पास रुकती है, और फिर ड्राइवर सीट से एक शख्स बाहर निकलता है. उसके हाथ में पिस्टल है और वो कैफे की दिशा में लगातार गोलियां चलाता है. फायरिंग के बाद वह तेजी से कार में बैठता है और फरार हो जाता है.

खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. लड्डी NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से उसका सीधा संबंध बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो हमले के पीछे कपिल शर्मा का कोई पुराना बयान कारण हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह भी साफ नहीं है कि हमला कपिल शर्मा को सीधे निशाना बनाकर किया गया या ये सिर्फ उन्हें धमकाने की कोशिश थी.

ये भी पढ़ें- Bengaluru Language Dispute: बेंगलुरु में क्या हिंदी बोलना सच में बन गयी समस्या?

हाल ही में लॉन्च हुआ था कैफे

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपने पहले इंटरनेशनल कैफे Kap’s Café का उद्घाटन किया था. ये उनका हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में पहला बड़ा कदम माना जा रहा था. इसी बीच इस तरह की घटना ने उनके फैंस को चौंका दिया है. फिलहाल कनाडा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.

नेटफ्लिक्स शो के साथ बिज़ी थे कपिल

गौरतलब है कि कपिल इन दिनों अपने नए शो ‘द कपिल शर्मा शो सीज़न 3’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ है. शो के पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आए थे और आगे के एपिसोड में कई बॉलीवुड और ओटीटी स्टार्स शामिल हो रहे हैं. इस बीच फायरिंग की घटना ने उनके करियर के इस खुशगवार दौर में चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

भारतीय समुदाय में दहशत का माहौल

इस हमले के बाद कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में डर और गुस्सा दोनों का माहौल है. कई लोग सोशल मीडिया पर सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है. अब देखना ये है कि क्या जल्द ही इस हमले से जुड़े चेहरों का खुलासा हो पाता है या नहीं.

– गांव शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
Exit mobile version