IPL 2025: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 5 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 11 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पंजाब की इस जीत में शशांक सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में गुजरात के गेंदबाज की जबरदस्त कुटाई की और 6 गेंदों पर 5 चौके लगाए. शशांक सिंह ने क्रीज पर आने के साथ ही अपने इरादे साफ कर दिए थे.
जब आखिरी के 6 गेंद बचे थे, उस समय कप्तान श्रेयस अय्यर नॉन स्ट्राइक पर थे और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 3 रनों की जरूरत थी लेकिन शशांक सिंह ने उन्हें स्ट्राइक नहीं दिया और आखिरी 6 गेंद अकेले ही खेल गए. मैच के बाद शशांक ने खुलासा किया कि उन्होंने श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं स्ट्राइक दिया.
Shashank Singh said, “I was going to ask Shreyas Iyer if he needs strike, but before that he came and said ‘Shashank, don’t worry about my 100, just hit every ball’. It’s a team game, but it’s difficult to be selfless at that time, Shreyas was one. 100s in IPL don’t come easy”. pic.twitter.com/vHnFazSzp9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
शशांक सिंह ने क्या कहा?
शशांक सिंह ने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर से पूछने वाला था कि क्या उन्हें स्ट्राइक की जरूरत है, लेकिन इससे पहले ही वह आए और कहा ‘शशांक, मेरे 100 की चिंता मत करो, बस हर गेंद पर शॉट लगाओ.’ यह एक टीम गेम है, लेकिन उस समय निस्वार्थ होना मुश्किल है, श्रेयस उनमें से एक थे. आईपीएल में शतक आसानी से नहीं मिलते हैं.”
ऐसा रहा मैच का हाल
गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 रन और शशांक सिंह की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने इतने ही ओवर में 232 रन ही बना सकी और उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Gujarat Titans vs Punjab Kings: श्रेयस अय्यर के 97 रनों की बदौलत पंजाब ने 243 रन का दिया टारगेट
One Reply to “IPL 2025: शशांक सिंह का खुलासा, श्रेयस अय्यर ने कही थी ये बड़ी बात!”