
ग्राम पंचायतो को छोड़ नगरीय क्षेत्र नगर निगम में आराम की कुर्सी पर बैठे हुए नगर निगम आयुक्त सोनवड़े शायद यह भूल गए हैं कि कभी वह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हुआ करते थे जहां इस प्रकार के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय उनके अधीन हुआ करते थे। खैर ग्रामों और ग्राम पंचायत की क्या बात की जाए यदि ऐसे हालात शहरी क्षेत्र के हैं और वह भी संभागीय कार्यालय के तो स्वाभाविक तौर पर इन वरिष्ठ अधिकारियों की कथनी और करनी पर सवाल खड़े हो जाते हैं।
आखिर नगर निगम आयुक्त रीवा सौरव संजय सोनवड़े क्या जनता को बताएंगे कि पूरे रीवा नगर निगम क्षेत्र में कहां-कहां इस प्रकार की थोड़ी ही बारिश में चोक हो चुकी सीवेज और नाली में पानी का जल भराव हो जाता है और उन्होंने इस पर अब तक क्या कार्यवाही की है? विकास पुरुष की विधानसभा क्षेत्र में यदि ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार का विकास हुआ है??