न्यूज

रीवा नगर निगम आयुक्त सौरभ संजय सोनवड़े के दावे खोखले: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय नाली के पानी से बदहाल; थोड़ी सी बारिश में हुआ लबालब

रीवा मप्र। संभाग के सबसे बड़े अधिकारी संभाग आयुक्त रीवा और जिला न्यायालय जिला अभियोजक कार्यालय के बगल में स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रीवा क्रमांक 1, 2 और अधीक्षण यंत्री कार्यालय के साथ-साथ जिला अभियोजन कार्यालय थोड़ी सी ही बारिश में नाली के गंदे पानी में डूब जाता है। सामाजिक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया। वास्तव में यह पहला वीडियो नहीं है बल्कि पिछले दो बार इस प्रकार की कुछ वीडियो फेसबुक और यूट्यूब में शेयर किए गए हैं जिसे मीडिया में भी प्रकाशित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम आयुक्त रीवा सौरभ संजय सोनवड़े के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ग्राम पंचायतो को छोड़ नगरीय क्षेत्र नगर निगम में आराम की कुर्सी पर बैठे हुए नगर निगम आयुक्त सोनवड़े शायद यह भूल गए हैं कि कभी वह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हुआ करते थे जहां इस प्रकार के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय उनके अधीन हुआ करते थे। खैर ग्रामों और ग्राम पंचायत की क्या बात की जाए यदि ऐसे हालात शहरी क्षेत्र के हैं और वह भी संभागीय कार्यालय के तो स्वाभाविक तौर पर इन वरिष्ठ अधिकारियों की कथनी और करनी पर सवाल खड़े हो जाते हैं।

आखिर नगर निगम आयुक्त रीवा सौरव संजय सोनवड़े क्या जनता को बताएंगे कि पूरे रीवा नगर निगम क्षेत्र में कहां-कहां इस प्रकार की थोड़ी ही बारिश में चोक हो चुकी सीवेज और नाली में पानी का जल भराव हो जाता है और उन्होंने इस पर अब तक क्या कार्यवाही की है? विकास पुरुष की विधानसभा क्षेत्र में यदि ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार का विकास हुआ है??

swatantra shukla

स्वतंत्र शुक्ला डिजिटल मीडिया में पिछले 6 साल से काम कर रहे हैं। इन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद नईदुनिया इंदौर में इंटर्नशिप की। बाद में ETV भारत में कंटेंट एडिटर रहे। मई 2023 में दैनिक भास्कर डिजिटल पहुंचे। इस दौरान इंदौर में यूटिलिटी, लाइफस्टाइल, उच्च शिक्षा विभाग, राजनीति और इंटरटेनमेंट को कवर किया। मई 2024 में लखनऊ पहुंचे। यहां डेस्क इंचार्ज के रूप में जून में 2025 तक कार्यरत रहे। मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से की है। इनको सामाजिक कार्य और जन जागरुकता के साथ RTI से जुड़ी जानकारी और रिसर्च इकट्ठा कर लोगों के बीच शेयर करना पसंद है। इनके सभी आलेख वैज्ञानिक शोधों और एक्सपर्ट ओपिनियन पर आधारित होते हैं। खाली समय में ये रील्स बनाना, सोशल मीडिया पर लिखना पसंद करते हैं। समय-समय पर गंभीर विषयों पर बात कर जरूरी जानकारी भी शेयर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *