Maths Genius Kid: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा कुछ हाथ हिलाते दिख रहा है. बैकग्राउंड में टीचर उससे मैथ्स के कठिन प्रश्न पूछ रही हैं. प्रश्न खत्म होते ही वो बच्चा तुरंत उसका जवाब दे देता है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसके होश उड़ जा रहे हैं. लोग बच्चे की तुलना आइंस्टाइन से कर रहे हैं. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
चीन के हैं दोनों Maths Genius Kid
ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है. जहां मेंटल अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.प्रतियोगिता में दो बच्चे बैठे (Maths Genius) दिखाये जाते हैं. उन बच्चों के पीछे ढेर सारे टीचर अचंभित होकर उन बच्चों को देख रही हैं.
From a math tournament.
They’re faster than a calculator. 😂 pic.twitter.com/ciqYwCmq9J
— The Figen (@TheFigen_) July 17, 2025
Genius हैं दोनों बच्चे
एक बच्चा डेस्क पर सिर नीचे करके बैठा हुआ है और अंगुलियां टपटपा कर कुछ सोच रहा है. वहीं दूसरा बच्चा हाथ हिलाते-हिलाते कुछ करता दिख रहा है. वहीं बैकग्राउंड में माइक से उन बच्चों (Genius Kid) को मैथ्स के लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं.
दोनों Genius एक जैसा ही लिखे होते हैं उत्तर
जैसे ही प्रश्न खत्म होता है. तुरंत दोनों बच्चे अपने अपने पेपर पर सवालों के जवाब लिखते हैं और अपने जवाब दिखाते हैं. दोनों बच्चों ने एक समान उत्तर दिये होते हैं. जिसे देखने के बाद सभी लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोग कह रहे हैं कि दोनों बच्चे कैलकुलेटर से भी तेज हैं. वहीं एक यूजर बोल रहा है कि एआई इन्हें नहीं रिप्लेस कर सकता है.
How the hell is this faster than a calculator
— Legolas (@LegolasWST) July 18, 2025
एक यूजर कहता है कि ये कैसे कैलकुलेटर से भी तेज मैथ्स के प्रॉब्लम को सॉल्व कर पा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर कह रहे हैं कि हमें भी अपने बच्चों को इसी तरह की शिक्षा देनी चाहिये.
गांव शहर