Saiyaara
ने रचा इतिहास
200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
सबसे बड़ी लव स्टोरी
सिर्फ 7 दिन में 200 करोड़ कमा गई।
इस फिल्म को बनाया है मोहित सूरी ने, वही जिनकी आशिकी 2 अब भी लोगों की यादों में है। इस बार उन्होंने दो नए चेहरों से कमाल कर दिया।
अहान पांडे और अनीत पड्डा। दोनों की पहली फिल्म, लेकिन ऐसा लग ही नहीं रहा जैसे नए हों। एक्टिंग ऐसी कि रियल लगती है।
पहले ही दिन 21 करोड़ कमा गई। बिना किसी बड़े नाम के ऐसा करना आजकल नामुमकिन जैसा होता है।
पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवाल मचाया कि बाकी फिल्मों की हवा निकल गई। टिकट की लाइनें देख कर पुराने ज़माने की याद आ गई।
‘सैयारा’ मतलब होता है मुसाफिर। फिल्म में दो आशिक भागते हैं, लेकिन कहीं खोते नहीं… खुद को तलाशते हैं। बस यही फिल्म की रूह है।
“सैयारा” गाना लोगों की रगों में उतर गया। इंस्टा, यूट्यूब सब पर यही सुनाई देता है। कोई अकेले में सुने, तो रो दे।
कई लोग फिल्म देखकर रोते हुए बाहर निकले। सोशल मीडिया पर एक लड़का IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखता दिखा। इमोशन का तूफान है ये।
₹45 करोड़ में बनी थी फिल्म और कमाई 200 करोड़ पार। अब तक का सबसे सस्ता और सबसे असरदार सौदा।
सैयारा के बाद मोहित सूरी अब इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग में हैं। और लोग तो पहले ही पूछने लगे हैं कि अगली बार कब आ रही है