आज ही रिक्रियेट करें अदिति का ये लुक, सोशल मीडिया पर अपनी लुक से फैंस का दिल जीत चुकी हैं एक्ट्रेस 

अदिती राव हैदरी आए दिन अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चें में रहती है। इस बार अदिती को बैल्क आउटफीट में स्पॉट किया गया।

Title अदिति का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अदिति ने ब्लैक कलर का वेस्ट कोर्ट पहना है।  

वेस्ट कोर्ट के साथ एक्ट्रेस ने वाइड लेग पैंट्स पेयर किया है। गोल्डन इयररिंग,  गोल्डन घड़ी और रिंग के साथ अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अदिति अपने हर तरह के लुक में फैशनेबल लगती हैं। इस बार के लुक में अदिति ने हर बार की तरह सिंपलीसिटी का ध्यान रखा। 

एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक को बेहतरीन बना दिया हैं। अगर आप कॉलेज की स्टूडेंट, वर्किंग या कोई कैजुअल लुक चाहतीं है तो अदिति के लुक से लुक को रिक्रिएट जरूर करें।

इन सभी के अलावा अगर आप किसी कैफे या पार्टी में जा रहीं है तब भी अदिति का यह लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

अदिति का यह मॉर्डन लुक ने सभी का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस का लुक बॉसी वाइबस दे रहा है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस की मुस्कान ने चार चांद लगा दिया है। 

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ दो बार शादी की फिलहाल अदिती अपनी शादी के लुक को लेकर भी चर्चें में हैं। अदिती ने रेड सिपंल लहंगा और ज्वैलरी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।