The Undertaker Birthday: 60 साल की उम्र में भी जिंदा है WWE की सबसे डरावनी लीजेंड की धमक

The Undertaker Birthday: WWE के इतिहास में कुछ ही किरदार ऐसे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी हो। द अंडरटेकर (The Undertaker) उनमें से एक हैं। आज (24 मार्च, 2025) जब यह लीजेंड अपना 60वां जन्मदिन मना रहा है, तो चलिए याद करते हैं उनके करियर के कुछ ऐसे पल जिन्होंने उन्हें अमर बना दिया।

The Undertaker Birthday और WWE डेब्यू

1990 में Survivor Series में जब पहली बार यह रहस्यमयी चरित्र सामने आया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह 30 साल तक दर्शकों को डराता रहेगा। उस समय के मैनेजर पॉल बियरर के साथ आए इस 6 फुट 10 इंच लंबे रेसलर ने अपने पहले मैच में ही कोको बी.वेयर को मात दी। उस दिन से ही WWE यूनिवर्स को पता चल गया था कि यह कोई आम रेसलर नहीं है।

The Undertaker के करियर का स्वर्णिम दौर

1990 के दशक में जब WWE (तब WWF) अटीट्यूड एरा के दौर से गुजर रहा था, तब अंडरटेकर ने अपने किरदार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

    • हेल इन ए सेल मैच: मैनकाइंड के खिलाफ 1998 का वह मैच जब अंडरटेकर ने माइक फोली को केज के ऊपर से फेंक दिया। यह मैच WWE इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक है।
    • द स्ट्रीक का अंत: 21-0 का अद्भुत रेसलमेनिया रिकॉर्ड 2014 में ब्रोक लेस्नर के हाथों टूटा। उस दिन पूरी WWE यूनिवर्स स्तब्ध रह गई थी।
    • द लास्ट राइड: 2020 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड मैच जीतकर उन्होंने अपने करियर का समापन किया।

रिटायरमेंट के बाद का सफर

हालांकि अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 36 में रिटायरमेंट ले ली, लेकिन वह WWE से पूरी तरह अलग नहीं हुए। द अंडरटेकर बैकस्टेज में मेंटर की भूमिका में अभी भी नजर आते हैं। उन्हें युवा रेसलर्स को टिप्स देते हुए देखा जा सकता है। 2023 में द अंडरटेकर वन नाइट ओनली नाम के अपने पॉडकास्ट के जरिए वो अपने फैंस से जुड़े। 2023 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम से नवाजा गया।

क्या हम फिर से देख पाएंगे द डेडमैन को रिंग में?

ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा:

“मैं अंडरटेकर के खिलाफ 0-2 से पिछड़ रहा हूं। वह मुझे एक और मौका दें, यही मेरी इच्छा है।”

हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि 60 साल की उम्र में अंडरटेकर का वापस आना मुश्किल है, लेकिन WWE में कुछ भी असंभव नहीं। शायद एक आखिरी मैच के लिए हम उन्हें फिर से रिंग में देख सकें।

The Undertaker के 5 सबसे यादगार मैच

द अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स (रेसलमेनिया 25) – WWE इतिहास का शायद सबसे बेहतरीन मैच

द अंडरटेकर vs ट्रिपल एच (रेसलमेनिया 27) – हेल इन ए सेल में खून-खराबा

द अंडरटेकर vs कर्ट एंगल (रेसलमेनिया 22) – वर्ल्ड टाइटल के लिए शानदार मुकाबला

द अंडरटेकर vs एज (वन नाइट स्टैंड 2008) – टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स का खेल

द अंडरटेकर vs केन (रेसलमेनिया 14) – भाई के खिलाफ पहला मैच

जन्मदिन विशेष: फैंस के लिए संदेश

आज जब यह लीजेंड 60 साल का हो गया है, तो पूरी WWE यूनिवर्स उन्हें शुभकामनाएं दे रही है। सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayTaker ट्रेंड कर रहा है। क्या आप भी उनके प्रशंसक हैं? कमेंट में बताएं कि अंडरटेकर का आपका पसंदीदा मैच कौन सा था?

govind singh

गोविंद सिंह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं। इन्होंने ईटीवी भारत, इनशॉर्ट्स जैसे बड़े मीडिया चैनलों में काम करने का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *