India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट का पांचवां दिन भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 193 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की हालत इतनी खराब हो गई कि लंच तक 8 विकेट गिर चुके थे। और अब स्कोर है 150 रन पर 9 विकेट। क्रीज़ पर सिर्फ रविंद्र जडेजा बचे हैं जो 44 रन बनाकर टिके हुए हैं। उनके साथ आखिरी बल्लेबाज़ मोहम्मद सिराज हैं।
सुबह की शुरुआत पंत के आउट होने से हुई
दिन की शुरुआत भारत के लिए झटके के साथ हुई। चौथे दिन 4 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को सुबह जल्द ही ऋषभ पंत के रूप में एक और झटका लगा। पंत जो पहली पारी में 74 रन बनाकर चमके थे, इस बार सिर्फ 9 रन पर बोल्ड हो गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने तेज़ गेंद से क्लीन बोल्ड किया।
3RD Test. 65.6: Ben Stokes to Ravindra Jadeja 4 runs, India 154/9 https://t.co/omiZVl1naJ #ENGvIND #3rdTEST
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
राहुल और सुंदर भी नहीं चले
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे केएल राहुल। शुरुआत में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले और छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए। लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक सके। बेन स्टोक्स की शानदार इनस्विंग गेंद पर उनका स्टंप उखड़ गया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर तो बिना खाता खोले ही लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया।
ये भी पढ़ें- KL Rahul Ben Stokes Revenge: KL राहुल ने लिया बेन स्टोक्स से बदला, जडेजा ने दिखाई संवेदना
रेड्डी-जडेजा ने साझेदारी की, लेकिन…
जब टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी, तब जडेजा और युवा नितीश रेड्डी ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने बेहद संयम से खेलते हुए भारत का स्कोर तीन अंकों तक पहुंचाया। लेकिन ये साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। लंच से ठीक पहले रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने विकेट के पीछे कैच कराया।
लंच के बाद भी राहत नहीं मिली
लंच के बाद भारत को फिर झटका लगा। अब तक टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंच चुका है लेकिन 9 विकेट गिर चुके हैं। जडेजा अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने अब तक 44 रन बनाए हैं और क्रीज़ पर डटे हुए हैं। सिराज अभी खाता नहीं खोल पाए हैं।

जडेजा की जुझारू पारी
पूरे दिन जब एक के बाद एक विकेट गिरते गए, तब जडेजा अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने कड़ी मेहनत दिखाई। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और हर गेंद को समझदारी से खेला। अब पूरा दारोमदार उन्हीं पर है। हालांकि उन्हें एक छोर से लगातार साथ नहीं मिल रहा है।
पहली पारी में बराबरी, अब इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
इस मैच की पहली पारी में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। भारत और इंग्लैंड दोनों ने 387-387 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रनों का टारगेट रखा। दिखने में यह टारगेट आसान लग रहा था, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज़ों की सटीक लाइन और लेंथ ने इसे मुश्किल बना दिया।
इंग्लैंड जीत से बस एक विकेट दूर
अब जब भारत के 9 विकेट गिर चुके हैं, इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। इस जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे निकल जाएगा। लॉर्ड्स में इस तरह का प्रदर्शन भारतीय फैंस के लिए बड़ा झटका है।
क्या चमत्कार कर पाएंगे जडेजा?
अब सबकी निगाहें रविंद्र जडेजा पर हैं। क्या वो टीम को जीत दिला पाएंगे? या फिर हार टालने में सफल होंगे? सिराज को ज्यादा से ज्यादा टिकना होगा। अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो अगला टेस्ट और भी अहम हो जाएगा।
फिलहाल स्कोर है — भारत 150 रन पर 9 विकेट, जडेजा 44* और सिराज 0*
– गांव शहर
One thought on “India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हालत नाजुक, सिर्फ जडेजा टिके, स्कोर 150/9”