
भोपाल। एमपी बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए तमाम सियासी गुणा-भाग लगाए गए। इसी कश्मकश के बीच हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष चुना गया। खंडेलवाल से पहले वीडी शर्मा लगातार सबसे लंबे समय (63 महीने) कुर्सी पर बने रहे। यह रिकॉर्ड है। इससे पहले वरिष्ठ नेता सुंदरलाल पटवा 50 महीने तक अध्यक्ष रहे। पहले कार्यकाल में पटवा 36 महीने अध्यक्ष रहे। यानी पटवा करीब 86 महीने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर रहे।
मालवा क्षेत्र के आठ नेता अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे। ग्वालियर-चंबल को चार बार मौका मिला, लेकिन बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के हाथ अब भी खाली हैं। गाहे-बगाहे मांग उठी कि बुंदेलखंड-विंध्य के सूखे को भी खत्म किया जाए।
1980 से अध्यक्षों का कार्यकाल
अध्यक्ष क्षेत्र
सुंदरलाल पटवा मालवा
कैलाश जोशी मालवा
शिवप्रसाद चेनपुरिया महाकौशल
सुंदरलाल पटवा मालवा
लक्ष्मीनारायण पांडे मालवा
विक्रम वर्मा मालवा
कैलाश जोशी मालवा
शिवराज सिंह चौहान मध्य
सत्यनारायण जटिया मालवा
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर-चंबल
प्रभात झा ग्वालियर-चंबल
नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर-चंबल
नंद कुमार सिंह चौहान मालवा
नंद कुमार चौहान मालवा
राकेश सिंह महाकौशल
वीडी शर्मा ग्वालियर-चंबल