flipkart black friday sale में iPhone 15 पर मिल रहा 2000 तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली। ऑनलाइन गैजेट्स खरीदने वालों के लिए Flipkart बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। Flipkart पर 24 नवंबर से Black Friday Sale स्टार्ट हो गया है। जहां पर आप काफी कम price में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवाच, ईयरबड्स, टैबलेट समेत कई सामान खरीद सकते हैं। Flipkart का यह Black Friday Sale 29 नवंबर तक जारी रहेगा। हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंड मिल रहा है।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Apple iPhone 15 (Black, 128 GB)

अगर आप iPhone स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो Flipkart आपको iPhone 15 खरीदने का बढ़िया मौका दे रहा है। Flipkart के Black Friday Sale में Apple iPhone 15 पर ₹10751 डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card यूज करते हैं तो आपको 5% और डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा आपको अन्य तरीकों से डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आप Flipkart के Black Friday Sale से iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से खरीद सकते हैं।
iPhone 15 खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://shorturl.at/d019u

SAMSUNG Galaxy S23 FE (Graphite, 256 GB)

अगर आप SAMSUNG स्मार्टफोन के दीवाने हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। क्योंकि Flipkart के Black Friday Sale में SAMSUNG का Galaxy S23 FE (Graphite, 256 GB) स्मार्टफोन मात्र 33,999 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत शोरूम कीमत ₹84,999 रुपये है। SAMSUNG इस स्मार्टफोन पर 60% का डिस्काउंट दे रहा है।

इस फोन को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://shorturl.at/XDZAu

Nothing Phone (2a) Plus (12 GB RAM)

हाल के दिनों में गेमिंग के शौकीन लोगों में तेजी से पॉपुलर Nothing स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है। Nothing के (2a) Plus सीरीज पर Flipkart 18% डिस्काउंट दे रहा है। यह फोन आपको ₹25,999 में मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको एक्स्ट्रा 5% डिस्काउंट मिल जाएगा।

इस फोन को खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करें- https://shorturl.at/DkOBj

Apple iPad (9th Gen) 64 GB ROM

स्मार्टफोन हो या टैबलेट सभी कैटेगरी में लोगों की पहली पसंद Apple प्रोडक्ट्स ही होते हैं। अगर आप आईपैड खरीदना चाहते हैं तो Flipkart अपने सेल में आपके इस सपने को पूरा करने का बेहतरीन मौका दे रहा है। Apple iPad (9th Gen) 64 GB ROM 10.2 inch with Wi-Fi Only आईपैड आपको सिर्फ 20,999 रुपये में मिल रहा है। Flipkart इस प्रोडक्ट पर 36% off दे रहा है। खास बात यह है कि यह प्रोडक्ट अपने सेगमेंट में बेस्टसेलर है।

इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://shorturl.at/2RIOC

boAt Airdopes

अगर आप ईयरबड्स खोज रहे हैं तो Flipkart आपको एक बेहतरीन मौका दे रहा है। Flipkart बोट का Supreme w/ 4 Mics AI ENx Tech ब्लूटूथ ईयरबड्स खरीदने का बेहतरीन मौका दे रहा है। इस ब्लूटूथ की खासबात है कि यह आपको 50 घंटे का प्लेटाइम दे रहा है। इतने खास फीचर्स वाला ईयरबड्स आपको सिर्फ ₹1,199 में मिलेगा।

इस ईयरबड्स को खरीदने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें- https://shorturl.at/bSku6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top