Skip to content
gaonshahar.com

𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳

सफर के किस्से आपके हिस्से

Menu
  • होम
  • web stories
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
Menu
ahmedabad plane crash

ahmedabad plane crash: एयर इंडिया AI171 हादसे पर शुरुआती रिपोर्ट तैयार, मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला

Posted on July 8, 2025July 11, 2025 by govind singh

ahmedabad plane crash: 12 जून की सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (ahmedabad plane crash) कुछ ही सेकंड में मौत की उड़ान बन गई। विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया। इस हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। अब इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना पर शुरुआती रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

एयर इंडिया AI171 हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट तैयार हो गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने यह रिपोर्ट नागर विमानन मंत्रालय और बाकी संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि यह रिपोर्ट इस हफ्ते के अंत तक सार्वजनिक की जा सकती है।

लंदन के लिए रवाना हो रही थी प्लाइट

12 जून 2025 को सुबह-सुबह लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI171 ने जैसे ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड में वह हादसे का शिकार हो गई। विमान सीधे शहर के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि विमान में सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद 19 लोग भी इसकी चपेट में आ गए।

जांच अधिकारियों ने बताया कि विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) दोनों घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं। CVR को 13 जून को हॉस्टल की छत से जबकि FDR को 16 जून को मलबे के नीचे से निकाला गया।

AAIB ने गठित की हादसे की जांच के लिए टीम

AAIB ने इस हादसे की जांच के लिए एक बहु-विषयक टीम गठित की है। यह टीम 13 जून को बनाई गई थी, और इसका नेतृत्व खुद AAIB के महानिदेशक कर रहे हैं। इस टीम में विमानन देखरेख विशेषज्ञ, एक एटीसी अधिकारी और अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। गौरतलब है कि विमान अमेरिका में बना था, इसलिए NTSB की भूमिका अहम है।

भारत में पहले ब्लैक बॉक्स डिकोड करने के लिए विदेशों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब दिल्ली में स्थित अत्याधुनिक AAIB लैब के चलते, दोनों रिकॉर्डर देश के भीतर ही डिकोड किए जा रहे हैं। इससे जांच की रफ्तार तेज हो गई है और संभावित कारणों की तह तक जल्दी पहुंचा जा सकता है।

हादसे को लेकर शुरुआती संकेत तकनीकी खराबी, रनवे पर पक्षी टकराव (bird hit), या संभवत: पायलट से संबंधित मानवीय भूल की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि, इन पर अंतिम मुहर तभी लगेगी जब विस्तृत फाइनल रिपोर्ट सामने आएगी।

ये भी पढ़ें- बारांकवाई थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तरण की जनसुनवाई: विकास से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीणों ने रखे सुझाव;जनभागीदारी के साथ हुई खुली चर्चा

एविएशन सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

इस दुर्घटना ने फिर एक बार देश में एविएशन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पायलट को पर्याप्त ब्रिफिंग दी गई थी? क्या एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कोई चूक हुई? और अहम बात – क्या फ्लाइट टेक्निकली पूरी तरह तैयार थी? AAIB की रिपोर्ट में इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है। सोशल मीडिया पर हादसे में मारे गए लोगों के परिवार न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान तो हो चुका है, लेकिन लोग जानना चाहते हैं – गलती किसकी थी?

अब निगाहें AAIB की फाइनल रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो आने वाले हफ्तों में जारी की जा सकती है। तब तक, इस हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ही उन कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है, जिनसे ये जानलेवा त्रासदी बनी।

– गांव शहर

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
  • Click to share on X (Opens in new window) X

Related

2 thoughts on “ahmedabad plane crash: एयर इंडिया AI171 हादसे पर शुरुआती रिपोर्ट तैयार, मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला”

  1. Pingback: UAE Golden Visa Rules: यूएई गोल्डन वीजा पर साफ़ संदेश, सिर्फ प्रॉपर्टी खरीदने से नहीं मिलेगा वीजा - गांव शहर
  2. phdream11 says:
    July 8, 2025 at 11:47 pm

    Interesting read! Seeing platforms like phdream11.vip focusing on data & security is smart for the Filipino market. Thinking about responsible gaming & solid KYC is key. Check out phdream11 slot download for a curated experience – seems they prioritize a smooth user flow too.

    Reply

Leave a ReplyCancel reply

वेब स्टोरीज़

श्रेणियाँ

© 2025 𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳 | Powered by Superbs Personal Blog theme
Go to mobile version