एमपी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला BJP राष्ट्रीय परिषद के सदस्य निर्वाचित: रीवा में BJYM कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत; मैहर भी पहुंचे थे
भोपाल। एमपी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सदस्य निर्वाचित किया गया है। इसके पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनको भाजपा मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है, लेकिन हेमंत खंडेलवाल का नाम आने के बाद स्थिति साफ हो गई थी। हालांकि शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से विंध्य की जनता में नाराज़गी के साथ निराशा भी थी।
निर्वाचित होने के बाद पहुंचे मैहर
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार सुबह भोपाल निवास से सुबह विंध्य की ओर प्रस्थान किए। रीवा पहुंचने से पहले वह माँ शारदा देवी मंदिर मैहर पहुंचे। यहाँ देवी दर्शन करने के बाद वह रीवा के लिए रवाना हुए।
रीवा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रीवा आगमन पर युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला के साथ कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली। उप मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर जमकर नारेबाज़ी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता बालानंद द्विवेदी,अटल मंडल अध्यक्ष भाजपा गौरव पाण्डेय, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष भाजयुमो ऋतुराज चतुर्वेदी, अभिषेक पाण्डेय,शिवम शुक्ला, अरूणाचल शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Solid article! Thinking about bankroll management & game selection is key to long-term success. Seeing platforms like jl boss app game prioritize data & security is a good sign for players in the Philippines. 👍