Human Metapneumovirus : जानिये कैसे HMPV वायरस के प्रकोप से बच सकता है भारत?

नई दिल्ली/गांव शहर: Human Metapneumovirus ।। लगभग 4 साल पहले चीन से निकले कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान थी। अब एक बार फिर चीन में एक नया वायरस ने तबाही मचा दी है। इस वायरस का नाम Human Metapneumovirus (HMPV) है। इस संबंध में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि चीन में हाल ही में HMPV के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर चीन के उत्तरी प्रांतों में 14 साल से कम उम्र के बच्चे इसके ज्यादा शिकार हुए हैं। चीन से निकले कोरोना वायरस से डरी दुनिया एक बार फिर HMPV वायरस के सामने आने के बाद सहमी हुई है। अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि क्या ये वायरस भी कोरोना वायरस की तरह तबाही मचा सकता है या नहीं। वहीं भारत में भी लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं कि क्या HMPV वायरस भी कोरोना की तरह तूफान खड़ा कर सकता है।

क्या भारत में भी फैल सकता है Human Metapneumovirus वायरस?

इस संबंध में मिंट न्यूज पत्रिका ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता से बातचीत की। जिसमें गुप्ता ने बताया कि HMPV के वायरस कोविड-19 वायरस की तरह ही लक्षण पैदा कर रहा है। हालांकि अभी तक इसके मामले सिर्फ चीन में ही आए हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन इसपर नजर रखे जाने की आवश्यकता है।

डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि कोविड-19 और HMPV वायरस के लक्षणों के बीच अंतर करना कठिन है। इसकी पहचान के लिए इसपर रिसर्च की आवश्यकता है। वहीं इस संबंध में अन्य चिकित्सकों ने मास्क पहनने और कोविड से संबंधित अन्य एहतियातों को फिर से अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि HMPV के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2011 के आसपास अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों में इसके कई मामले सामने आए थे। हालांकि उस समय इनपर काबू पा लिया गया था। अब एक बार फिर से चीन में HMPV वायरस ने दस्तक दी है।

Russian cancer vaccine update: रूस ने की 21वीं सदी की सबसे बड़ी खोज, बना डाली कैंसर की वैक्सीन, जानें कैसे बनी है ये वैक्सीन?

 

कैसे फैलता है Human Metapneumovirus ?

Human Metapneumovirus (HMPV) भी कोरोना वायरस की तरह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यानी यह वायरस भी फोमाइट जनित है। बताया जा रहा है कि यह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से, हाथ मिलाने से या छिंकने या खांसने से फैलता है। HMPV श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारी है। यह सभी उम्र के लोगों में फैल सकती है। हालांकि इस बीमारी से कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है।

Human Metapneumovirus के क्या हैं लक्षण?

  • बुखार, खांसी और नाक बंद होना।
  • सांस लेने में कठिनाई होना।
  • निमोनिया जैसे हालात हो जाना।

Human Metapneumovirus से कैसे बचें?

  • अपने हाथों को 20 सेकेंड तक धोएं
  • बाहर निकलने के बाद अपने आंख-नाक या मुंह को बिना हाथ धोए ना छुएं।
  • बीमार लोगों के संपर्क में ना आएं।
  • खांसते या छींकते समय रूमाल का उपयोग करें।
  • बर्तन साझा ना करें।
  • ज्यादा घरों से बाहर ना निकलें।

govind singh

गोविंद सिंह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं। इन्होंने ईटीवी भारत, इनशॉर्ट्स जैसे बड़े मीडिया चैनलों में काम करने का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *