नई दिल्ली/गांव शहर: हरियाणा की मशहूर बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा (Sweety Boora) और उनके पति व भाजपा नेता दीपक हुड्डा (Deepak Hooda ) के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वीटी ने थाने के अंदर ही अपने पति दीपक हुड्डा को पीटते हुए देखा जा सकता है। अब स्वीटी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बड़े खुलासे किए हैं।
Sweety Boora ने क्या कहा?
स्वीटी (Sweety Boora) ने लाइव में दावा किया कि उनके पति दीपक हुड्डा (Deepak Hooda ) को लड़कों में इंटरेस्ट है। उन्होंने बताया कि दीपक ने उन्हें एक वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था, लेकिन वीडियो का शुरुआती और आखिरी हिस्सा हटा दिया गया था। स्वीटी के मुताबिक, इस हिस्से में दीपक उन्हें गालियां दे रहा था, जिसके बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया।
स्वीटी बूरा के दीपक हुड्डा पर हैरान करने वाले आरोप कहा लड़कों में interest रखते हैं वो Gay है और सट्टा खेलतें है दीपक हुड्डा- स्वीटी बूरा
मेरे पास हर बात के सबूत हैं – स्वीटी बूरा pic.twitter.com/a4stJJkfF7
— Amandeep Pillania (@APillania) March 24, 2025
स्वीटी ने हिसार एसपी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह दीपक के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया है। दीपक और एसपी दोनों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दीपक ने झूठा मेडिकल रिपोर्ट बनवाई और उनके पिता व मामा का नाम FIR में डलवा दिया, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे दीपक के पास गए ही नहीं थे।
“मुझे सिर्फ तलाक चाहिए, पैसा या प्रॉपर्टी नहीं”
स्वीटी (Sweety Boora) ने हाथ जोड़कर कहा, “अगर मैं इतनी बुरी हूं, तो वो मुझे तलाक क्यों नहीं दे देता? मैं सिर्फ तलाक मांग रही हूं, ना प्रॉपर्टी, ना पैसा… यहां तक कि जो मेरा पैसा दीपक ने खाया है, वह भी नहीं मांग रही।”
हरियाणा के दो बड़े पति-पत्नी खिलाड़ियों ने अलग होने का फैसला किया है। महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का आरोप है कि दीपक स्वीटी को बुरी तरह से पीटते थे और दहेज मांगते थे।जब मन होता है पीट देता है, सांस रुकने तक मारता है, कई दिनों तक घर में बंद कर देता है, pic.twitter.com/MDkzRgEHGI
— mukesh choudhary (@Mukesh_9024) March 24, 2025
स्वीटी और दीपक का विवाद क्या है?
स्वीटी और दीपक की शादी को 3 साल हो चुके हैं। स्वीटी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए FIR करवाई थी। उनका कहना है कि शादी में 1 करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया गया। उधर बीजेपी नेता और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा ने भी पत्नी स्वीटी बूरा और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
दीपक का दावा है कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और चाकू से हमला किया। दोनों की शिकायतों पर हिसार और रोहतक में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि दीपक हुड्डा ने महम सीट से बीजेपी के बैनर पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।