Site icon 𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳

Avatar Fire and Ash के ट्रेलर में भारतीय फैंस को क्यों दिखा Game of Thrones वाला दम?

Avatar 3 ट्रेलर हिंदी

Avatar 3 ट्रेलर हिंदी

Avatar 3 ट्रेलर हिंदी: 28 जुलाई को जैसे ही James Cameron की फिल्म Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर रिलीज हुआ, वेस्टर्न मीडिया में तो हड़कंप मचा ही, लेकिन भारतीय सोशल मीडिया पर भी फैंस ने कुछ खास चीज़ें नोटिस कीं.

कई लोगों ने पूछा:

ये Varang कौन है?
ये तो Game of Thrones की Talisa Stark जैसी लग रही है!

और ये सच है. यहां बात सिर्फ शक्ल-सूरत की नहीं है. इस बार Pandora की लड़ाई में शामिल है Oona Chaplin. जो GOT में Robb Stark की पत्नी Talisa के रोल से फेमस हुई थीं.

ट्रेलर देखें-

Varang की एंट्री: कौन हैं ये Ash Tribe?

Fire and Ash के ट्रेलर में पहली बार हमें Ash People दिखाई देते हैं. जो कि Pandora के जंगलों में रहने वाले दूसरे Na’vi कबीले से बिल्कुल अलग हैं. ये Na’vi लाल राख और धुएं जैसे लुक में हैं और इनकी लीडर Varang है. रिलीज ट्रेलर में वो ट्रेलर में वो इंसानों के साथ मिलकर दूसरे कबीलों पर हमला करती दिखती हैं.

इस फिल्म में भारतीय दर्शकों को काफी मजा आने वाला है, क्योंकि ये फिल्म एंटी हीरो स्टाइल कहानी वाली है. भारतीय दर्शकों को Baahubali या Kantara जैसी कहानियों की याद दिला सकती है. जहाँ लोकल जनजातियों की जटिल राजनीति दिखाई गई थी.

ये भी पढ़ेें- ‘Avatar: Fire and Ash’ में दिखेगा पंडोरा का जलता जंगल, आग की देवी वरांग का कहर, जेम्स कैमरून फिर करेंगे धमाका

Game of Thrones से Pandora तक: Oona Chaplin की फैन फॉलोइंग इंडिया में क्यों है?

भारत में Game of Thrones का क्रेज किसी से छिपा नहीं. Reddit और X (Twitter) पर कई भारतीय यूज़र्स ने लिखा:

“अगर Talisa Stark अब Na’vi बन गई है, तो मैं ये फिल्म जरूर देखूंगा!”

बता दें कि, Oona Chaplin ब्रिटिश-स्पैनिश एक्ट्रेस हैं और सबसे बड़ी बात वो Charlie Chaplin की पोती भी हैं. उनका GOT में किरदार भले ही कम समय के लिए था, लेकिन इमोशनल कनेक्शन बहुत गहरा था. यही वजह है कि Varang के रूप में उनका एक आक्रामक, तेज़ और Grey-Shade वाला किरदार लोगों को चौंका रहा है.

भारतीय फैंस के लिए क्या है खास?

Visual Grandeur: भारतीय दर्शक RRR और Brahmastra जैसी VFX-heavy फिल्में पसंद करते हैं. जिन्हें इस फिल्म में भर-भर के मिलेगा.

Tribal Politics: Ash People बनाम Forest Na’vi की कहानी Mahabharat जैसी duality लाती है. वहीं Oona Chaplin का GOT कनेक्शन अभी भी भारतीयों के दिमाग से निकला नहीं है.

James Cameron का Sci-fi भरोसा: भारत में जेम्स कैमरुन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब Avatar 1 रिलीज हुई थी तो उस फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी.

इस बार Avatar की कहानी सिर्फ alien जंगलों की नहीं है. बल्कि इस बार दर्शकों को फिल्म में लोकल राजनीति, धोखा और धर्म युद्ध जैसा कुछ देखने को मिल सकता है. भारतीय ऑडियंस को ये सब पहले से ही पसंद है. चाहे वो बाहुबली जैसी फिल्म हो या ब्रह्मास्त्र जैसी, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने भर-भर के प्यार दिया था.

वहीं Varang के किरदार में Oona Chaplin इमोशनल और एग्रेसिव दोनों दिखाई देती हैं. यही वजह है कि भारत के कई फिल्म चैनल और blogs अब Avatar 3 को Hollywood की Baahubali कह रहे हैं.

– गांव शहर

Exit mobile version