Skip to content
gaonshahar.com

𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳

सफर के किस्से आपके हिस्से

Menu
  • होम
  • web stories
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
Menu
Ahaan Pandey Viral Video

चाइनीज फूड स्टॉल पर कुछ ऐसा खा रहे थे ‘Saiyaara’ के लीड एक्टर Ahaan Pandey, नेटिजन्स का फूट पड़ा गुस्सा

Posted on August 3, 2025 by govind singh

Ahaan Pandey Viral Video: सिनेमाघरों में धूम मचा रही ‘Saiyaara‘ फिल्म के लीड एक्टर अहान पांडे (Ahaan Pandey) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा है. लोग अहान पांडे को तरह-तरह की नसीहतें देने लगे हैं.

दरअसल अहान पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक चाइनीज फूड स्टॉल पर फ्राई किया हुआ ‘बिच्छू’खाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स अहान पांडे को कोसते नजर आ रहे हैं.

फिल्म “Saiyaara” के लीड एक्टर “अहान पांडे” चाइनीज फूड स्टाल पर फ्राई किया हुआ “बिच्छू” खाते दिखाई पड़े।

खाने के नाम पर बिच्छू,कीड़े मकोड़े और सांप खाना कहां तक सही है।

चाइनीज फूड का चलन भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। pic.twitter.com/1JxeVsjn54

— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) August 3, 2025

बिच्छू खाते दिखे Ahaan Pandey

वायरल हो रहे वीडियो में अहान बड़े आराम से बिच्छू को कांटे में चुभोकर खाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कैमरे की तरफ देखकर मुस्करा भी रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर उनके कुछ फैंन्स जहां इसे डेयरिंग और एडवेंचरस कहकर अहान की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई नेटिजन्स अहान के इस हरकत को घिनौना बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने खोला मोर्चा

एक यूजर ने लिखा कि अपने-आपको कूल दिखने के लिए किसी एक्टर को इस तरह की हरकतें करना शोभा नहीं देता. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो अहान के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. डॉ. शीतल यादव नाम की एक यूजर ने लिखा कि “खाने के नाम पर बिच्छू, कीड़े-मकोड़े और सांप खाना कहां तक सही है.”

फिल्म “Saiyaara” के लीड एक्टर “अहान पांडे” चाइनीज फूड स्टाल पर फ्राई किया हुआ “बिच्छू” खाते दिखाई पड़े।

खाने के नाम पर बिच्छू,कीड़े मकोड़े और सांप खाना कहां तक सही है।

चाइनीज फूड का चलन भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है। pic.twitter.com/1JxeVsjn54

— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) August 3, 2025

एक यूजर शिवराज मीना लिखते हैं “ये कीड़े मकोड़े खाते हैं इसलिए इनका जीवन भी एकदम कीड़ों जैसा हो गया है. एकदम खोखला जीवन”

ये कीड़े मकोड़े खाते हैं इसिलिये इनका जीवन भी एकदम कीड़े जैसा हो गया है,
एकदम खोखला जीवन

— Shivraj meena (@shivraj327) August 3, 2025

वहीं नरेंद्र चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, अलग लगें, अलग दिखें, बस ये है बीमारी. जबतक ये प्यास रहेगी. तबतक इंसान जानवर और राक्षस की यू हीं जगह लेता रहेगा और याद दिलाता रहेगा.

बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की धूम

बताते चलें कि, अहान पांडे की फिल्म ‘Saiyaara’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. अबतक फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर लिया है. अभी भी फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

वैसे आप क्या सोचते हैं इस वीडियो को लेकर हमें जरूर बताएं.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
  • Click to share on X (Opens in new window) X

Related

Leave a ReplyCancel reply

वेब स्टोरीज़

श्रेणियाँ

© 2025 𝘎𝘢𝘰𝘯 𝘚𝘩𝘢𝘩𝘢𝘳 | Powered by Superbs Personal Blog theme
Go to mobile version