खेल

KL Rahul Ben Stokes Revenge: KL राहुल ने लिया बेन स्टोक्स से बदला, जडेजा ने दिखाई संवेदना

KL Rahul Ben Stokes Revenge: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। लेकिन क्रिकेट से ज्यादा एक पल ने सबका ध्यान खींचा, जब KL राहुल और ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पास से ऐसे ही निकल गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

क्या हुआ मैदान पर?

चौथे दिन के पहले सत्र में सिराज की एक तेज़ गेंद बेन स्टोक्स के ग्रोइन एरिया (box) पर जा लगी। दर्द से कराहते हुए स्टोक्स ज़मीन पर गिर पड़े। गेंद इतनी तेज़ थी कि उन्होंने हेलमेट उतार दिया और घुटनों के बल आ गए।

लेकिन KL राहुल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बिना एक नज़र देखे उनके पास से गुजर गए। सिर्फ रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने स्टोक्स के पास जाकर उनका हालचाल पूछा।

इसका बैकग्राउंड क्या है?

सीरीज के पहले मैच यानी हेडिंग्ले टेस्ट में जब KL राहुल को स्टोक्स की गेंद बॉक्स पर लगी थी, तब इंग्लैंड के कप्तान ने न तो कोई हमदर्दी दिखाई थी, उल्टा उन्हें कुछ कह भी दिया था। अब लॉर्ड्स में वही स्टोक्स ज़मीन पर पड़े थे और राहुल चुपचाप आगे बढ़ गए।

क्रिकेट से बड़ा बन गया ये पल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। फैंस इसे KL राहुल का “खामोश बदला” बता रहे हैं। ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा — “क्रिकेट में भी कर्मा आता है।” वहीं कुछ फैंस ने जडेजा की संवेदनशीलता की तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- Diogo Jota की आखिरी विदाई! लिवरपूल ने अपने चैंपियन को कहा अलविदा

मैच का हाल

लॉर्ड्स टेस्ट में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दांव पर लगी है। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड ने डकेट (12), ओली पोप (4), ज़ैक क्रॉली (22), और हैरी ब्रूक (23) के विकेट गंवाए।

सिराज ने दो विकेट लिए जबकि नितीश रेड्डी और आकाश दीप को भी एक-एक सफलता मिली। स्टोक्स और रूट ने साझेदारी बनाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की।

क्या होगा आगे?

दोनों टीमों की पहली पारी 387 रन पर खत्म हुई थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है और दोनों टीमों के पास 2-1 की बढ़त लेने का मौका है।

govind singh

गोविंद सिंह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं। इन्होंने ईटीवी भारत, इनशॉर्ट्स जैसे बड़े मीडिया चैनलों में काम करने का अनुभव है।

2 thoughts on “KL Rahul Ben Stokes Revenge: KL राहुल ने लिया बेन स्टोक्स से बदला, जडेजा ने दिखाई संवेदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *