7 Truth That Will Change Your Life जीवन बेहतर बनाना है तो इन 7 सत्यों को अपना लिजिए, हमेशा के लिए बदल देंगे आपको ये सत्य

7 Truth That Will Change Your Life: जीवन में कई बार हम हार मान लेते है और आगे बढ़ने से खुद को रोक लेते हैं। जीवन में कुछ सच अगर हम अपना ले तो जिंदगी आसान हो जाएगी। लोगों से उम्मीद करना कम कर देंगे। यहीं नही आपको अपने जीवन से प्यार हो जाएगा और आप खुद से उम्मीद नहीं टोड़ेंगे। आइए आपको जीवन के कुछ ऐसे सत्य बताते है जो आपको हमेशा के लिए बदलकर रख देगा।

जीवन के बेहतर बनाने के लिए अपनाए ये सत्य (Adopt these truths to make life better)-

1. पूर्णता एक भ्रम है (Perfection is Illusion) 

दुनिया में कोई इंसान या कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती हैं। खुद की खामियो को ढूढ़ने से बेहतर है कि आप खुद को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे। कोई आपको कहता है कि आप परफेक्ट नहीं है तो आपको उसपर ध्यान देकर अपना मूड खराब नहीं करना चाहिए। बल्कि खुद को हर रोज बेहतर बनाने में ध्यान दे। आप दूसरों के लिए परफेक्ट न बनकर खुद की ओर ध्यान दे।

इसे भी पढ़े- Underrated winter destinations in India: सर्दियों में घूमने के लिए भारत में मौजूद खूबसूरत और कम चर्चित जगहें

2. असफलता ही सफलता की सीढ़ी हैं (Failure is a Stepping Stone to Success)

आजकल हम असलता को अंत समझ लेते है। लेकिन हम तबतक असफल नहीं होते जबतक हम जीवन में हार नहीं मान लेते। असफलता जीवन में आपको बहुत कुछ सिखाती है। यहीं नहीं असफलता आपको आपके भविष्य के लिए तैयार करती हैं। कई ऐसे लोग है जिन्होंने जीवन में असफलताओं का सामना किया और जोरदार वापसी की। असलता से डरने की बजाय इसको सीखने और सुधार करने की तरह अपने जीवन में ले।

3. केवल परिवर्तन ही स्थायी है (Change is only Constant)

जीवन में परिवर्तन आना बहुत ही आम बात है। परिवर्तन को हमेशा नए अनुभवों के तौर पर ले। परिवर्तन के विरोधी न बने इससे केलव आपको तनाव होगा और जीवन में निराशा ही मिलेगी। जीवन में परिवर्तन हमारे बस में नहीं होता समय के साथ एक दिन सब बदल जाता है। इसलिए, जीवन में परिवर्तन को हमेशा स्वीकार कर आगे बढ़ना ही सबके लिए सही रास्ता है।

इसे भी पढ़े- इन विटामिन की कमियों को पूर्ति कर बालों की समस्या से मिलेगा छूटकारा (Vitamin Deficiency Causes Hair Loss)

4. आप सब कुछ नियंत्रित नहीं कर सकते (You Can’t Control Everything)

कभी-कभी हम जीवन में वो सब चाहते है जो हमारे बस में नहीं होता। हम जितनी भी कोशिश कर ले मगर कुछ चीजों को कंट्रोल नहीं कर सकते है। कई बार चीजे परिस्थितियों पर निर्भर करती है। हम कुछ पाने के लिए कोशिश कर सकते है मगर उसपर अपना नियंत्रण नहीं कर सकते। लाइफ में चीजों पर कंट्रोल करने की बजाय उन्हें छोड़कर देखे आपको शांति मिलेगी और आपको बहुत-सी चीजे से अपनाना सिखेंगे।

5. आप अपनी खुद की खुशी के लिए जिम्मेदार हैं (You are Responsible for Your Own Happiness)

जो रीयल/सच्ची खुशी है वो हमारे अंदर की खुशी है बाहर से हंस देना या मस्कुरा देना सच्ची खुशी नहीं है। यहीं कारण है कि सच्ची खुशी आपको अपने अंदर से मिलती है बाहर के लोग और परिस्तथितियां सिर्फ आपका मूड खराब करेंगी मगर आप ही केवल अपनी खुशी के जिम्मेदार है। आपके अलावा कोई और आपके भावनाओं को नियंत्रण नहीं कर सकता। खुद को खुश रखना आपकी जिम्मेदारी हैं तो इसे रोज अपने जीवन में लागू करे। खुद की खुशी की उम्मीद किसी दूसरे इंसान से न करे।

इसे भी पढ़े- ऐसे फूड्स जिन्हें गलती से भी रात में न खाए वरना हेल्थ प्रोब्लम्स का करना पड़ेगा सामना (Worst Foods to Eat Before Bedtime)

6. समय सबसे मूल्यवान संपत्ती है (Time is Most Valuable Asset)

हम जीवन में पैसे तो कमा सकते है मगर समय कभी नहीं कमा सकते है। हम हमेशा सुनते हैं की समय कभी लौटकर वापस नहीं आता है। समय हमेशा खर्च होता रहता है। आपकी समय आपके लिए सबसे कीमती चीज होती है। इसलीए ध्यान रखे की यह कीमती चीज कीमती लोगों के लिए खर्च करे जैसे खुद पर अपने क्लोज रिश्तों पर और अपने समय पर।

7. जीवन एक यात्रा है (Life is a Journey)

जीवन उतार-चढ़ाव से भरी एक यात्रा है। इस यात्रा में आपको हर चीजें महसूस होंगी। कभी खुशी तो कई गम का भी सामना करना पड़ेगा। जीवन में यह स्वीकार कर लेना ही बेहतर है कि कभी गम है तो खुशी भी मिलेगी। अपनी शांति के लिए जीवन में यह स्वीकार करे की अच्छा, बुरा, सच, झूठ और उतार-चढ़ाव करना ही पड़ेगा। जीवन में कभी हार न माने आगे बढ़े जीतने भी चैलेंजेस आए उसका सामना करें। जीवन को एक यात्रा की तरह ले और आगे बढ़ते रहें।

इसे भी पढ़े- Google पर सर्च होने वाले नामों में Kohli या Dhoni नहीं बल्कि इन क्रिकेटर्स ने बाज़ी मारी, टॉप 10 की लिस्ट में स्पोर्ट्स प्लेयर्स ने बनाईं जगह

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें- https://gaonshahar.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top