Underrated winter destinations in India: सर्दियों में घूमने के लिए भारत में मौजूद खूबसूरत और कम चर्चित जगहें

Travel Destination in Winters: सर्दियां आ गई है ऐसे में अगर आप कही ट्रीप पर जाने का प्लॉन बना रहे है और आपको नहीं पता कि सर्दियों में कहां जाएं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास जगहों के बारे में, जहां आप नहीं गए हैं तो इस सर्दी में वहां आपका तो जाना जरूर बनता है। आप भारत में किसी खास जगह के बारे में जानना चाहते हैं जो काफी कम चर्चित हो तो आप बिल्कुल सही जगह हैं।

लावा, पश्चिम बंगाल (Lava, West Bengal)

Lava, West Bengal (Credit- Canva)
Lava, West Bengal (Credit- Canva)

यह पश्चिम बंगाल में घूमने वाली खूबसूरत और अनोखी जगहों में से एक है। अगर आप उन लोगों में से एक है जिनको ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं पसंद तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है। पहाड़ प्रेमियों (Mountain Lovers) को यहां जरूर जाना चाहिए। यहां आपको कंचनजंगा पर्वत के ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जिन्हें आप कभी भूला नहीं पाएंगे। यानी यहां की प्रकृती की सुंदरता आपके लिए एक बेस्ट ट्रेवल मेमोरी क्रिरेट करेगी।

दावकी, मेघालय (Dawki, Meghalaya)

Dawki, Meghalaya (PC- Canva)
Dawki, Meghalaya (PC- Canva)

मेघालय मे उत्तरी राज्य में स्थित यह जगह टूरिस्ट का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रहा है। इस जगह की खास बात है कि उमगोट जिसे दावकी नदी के नाम से भी जाना जाता है। इस नदी का पानी इतना साफ है कि लोगों का विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। यहां के क्रिस्टल क्लीयर पानी में नाव की सवारी का एक्सपिरियंस बिल्कुल अलग तरह का है। चारों ओर ठंडी हवा के साथ आप नदी के अंदर का एक एक कण को देख सकते हैं।

बोमडिला, अरुणाचल प्रदेश (Bomdila, Arunachal Pradesh)

Bomdila, Arunachal Pradesh (pc- Arunachal Pradesh Tourism)
Bomdila, Arunachal Pradesh (pc- Arunachal Pradesh Tourism)

अरूणाचल प्रदेश का एक शहर जो बहुत-ही खूबसूरत है। यह शहर सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक खूबसूरती की मिसाल है। यहां पर आप बर्फीले पहाड़ों का नजारा देख सकते हैं। बोडामिला में बोमडिला मठ, थूब-चोग गत्सेल लिंग मठ और बोमडिला व्यू पॉइंट देखना न भूले। यहां का खूबसूरत नजारों में आफ डूब जाएंगे। यहीं नही बल्कि आप यहां के तिब्बती संस्कृति के साथ स्वादिष्ट स्थानीय खाने का सवाद आप भूल नहीं पाएंगे।

औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand)

Auli, Uttarakhand (PC- Canva)
Auli, Uttarakhand (PC- Canva)

यह जगह अपनी स्कीइंग ढलानों (skiing slopes) के लिए मशहूर औली बर्फ प्रेमियों के लिए शांत और रोमांचकारी जगह है। गुलमर्ग की भीड़ से बचने के लिए औली एक बेहतरीन ऑप्शन है। ठंड में स्कींइग (skiing) यहां की प्रसिद्ध एक्टिविटी है। यहां से आप नंदा देवी और राजसी चोटियों का आनंद ले सकते है।

जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश (Ziro Valley, Arunachal Pradesh)

Ziro Valley, Arunachal Pradesh (PC- Shutterstock)
Ziro Valley, Arunachal Pradesh (PC- Shutterstock)

अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी टूरिस्टों की नजर से काफी हद तक बची हुई है। जीरो वैली अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, बांस, जंगल और आदिवासी संस्कृति के लिए फेमस है। ज्यादातर लोग गर्मियों में जीरो जाते है मगर सर्दियों में यहां धूमना एक जादुई एक्सपिरियंस की तरह है। यहां एक जादूई, धुंधली और शांतिपूर्ण माहौल गांव की जिंदगी का अनुभव जादुई है। यहां आप पहाड़ियों में ट्रैकिंग, खेतों में जा सकते है और ठंडी सर्दी घाटी की शांति से आंनद ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top